बजट को उद्यमियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने सराहा
•परिचर्चा में सबने व्यक्त किए विचार
वाराणसी (जनवार्ता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन “वाराणसी डिवीजन” के संयोजन में बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश केंद्रीय बजट का सजीव प्रसारण के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में मुख्य रूप से आईआईटी के अध्यक्ष आर के चौधरी ने जनवार्ता से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि जितनी उम्मीद थी उस पर वित्त मंत्री ने खरी उतरी हैं। यह बजट बहुत अच्छा रहा।
उन्होंने कहा कि इस आम बजट से उद्योग को नई दिशा मिलेगी टैक्स स्लैब को बढ़ाकर वित्त मंत्री ने सब को राहत दी है। जिसमें सभी उद्यमियों ने अपने विचार को रखते हुए बजट का बजट की सराहना की। परिचर्चा में स्वागत उद्बोधन आर के चौधरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश भाटिया, दीपक बजाज, नीरज पारीख, दयाशंकर मिश्रा, प्रेम मिश्रा, राहुल मेहता, रवि पटोदिया सहित उद्यमियों के साथ बैंक के अधिकारी ,सीए,अर्थशास्त्री विभिन्न बुद्धिजीवी उपस्थित थे।