टूर पर जा रही बस पलटी,2 छात्रों की मौत:25 घायल,50 की जगह सवार थे 83…

टूर पर जा रही बस पलटी,2 छात्रों की मौत:25 घायल,50 की जगह सवार थे 83…
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। प्रयागराज में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जौनपुर से बच्चों को टूर पर लेकर आ रही तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। हादसे के बाद आस-पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। तुरंत घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में 50 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन 83 सवार थे।

कांति देवी पब्लिक स्कूल के थे बच्चे
हादसा हंडिया तहसील में हुआ है। बस जौनपुर के परमलपुर में कांति देवी पब्लिक स्कूल की है। शनिवार को स्कूल के बच्चे टूर पर प्रयागराज आ रहे थे। बस में करीब 83 लोग सवार थे, जिसमें 40 छात्र और 35 छात्राएं और 8 स्कूल की स्टाफ थीं।

सुबह 10 बजे हाईवे पर सैदाबाद के भेस्की गांव के पास अचानक बस के सामने बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी, ऐसे में ब्रेक लगाते ही बस पलट गई। हादसे में बस के शीशे टूट गए।

जो बच्चे घायल नहीं हुए हैं, उनको घर भेजा जा रहा
पुलिस ने बताया कि बस में कुल 83 लोग सवार थे। इसमें इसमें 75 छात्र छात्राएं, आठ स्कूल के स्टाफ शामिल थे। 25 बच्चे घायल हुए जिनमें दो की मौत हो गई। तीन की अभी हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें आठ बच्चे एक ही गांव परमालपुर के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़े   यूपी- बिहार सीमा पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने चलाई अभियान,1 करोड़ का जुर्माना

काजल गुप्ता, काजल गौतम, रिया सिंह, युवराज सिंह, गुड्‌डी यादव, अभय गौड़, शाहिल अली और सलिल यह सभी एक साथ ट्यूशन पढ़ते थे। गांव के ही अयूब नाम के शिक्षक कांति देवी स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने इन 8 बच्चों से टूर पर चलने के लिए कहा था। सब बच्चों से पांच पांच सौ रुपए लिए गए थे।

अनुराग तीन बहनों में एकलौता भाई था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल की तरफ से इन बच्चों को प्रयागराज के आनंद भवन और प्रतापगढ़ के मनगढ़ जाना था। लेकिन रास्ते में ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंकित और अनुराग की हादसे में मौत हो गई। अनुराग तीन बहनों में एकलौता भाई था। उसके पिता मानदार ऑटो चालक हैं। अनुराग और उसकी बहन अनु दोनों बस में सवार थे।

मां संजू देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया, अनुराग प्रयागराज में घूमने जाने की जिद करके घर से साइकिल से निकला था। स्कूल गया और वहां से बस में सवार हो कर जा रहा था। वहीं, दूसरा मृतक छात्र अंकित घोरहा, सुरेरी गांव का निवासी था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

इसके अलावा टीचर राधिका मौर्या भी घायल हो गई हैं। इनके मां बाप नहीं हैं। वह बस में सवार थीं। राधिका ने बताया कि बच्चों को लेकर वह बस में सवार थीं। तभी अचानक यह हादसा हो गया। यह अस्पताल में पानी-पानी के लिए पुकारती रहीं, लेकिन कोई नहीं सुना।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा। देखा तो बच्चों से भरी बस पलटी थी। वो चिल्ला रहे थे। देखते-देखते आस-पास के लोग मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। हम लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकला। हम लोगों ने मिलकर बस को किसी तरह से सीधा किया। हादसे के बाद बच्चे डरे-सहमे दिखाई दिए।

इसे भी पढ़े   संसद में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव का नाम क्यों लिया? रामगोपाल पर ऐसे साधा निशाना

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *