शिवखोड़ी जा रही बस 150 फीट नीचे खाई में गिरी,15 श्रद्धालुओं की मौत

शिवखोड़ी जा रही बस 150 फीट नीचे खाई में गिरी,15 श्रद्धालुओं की मौत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। हुआ यह कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री घायल हो गए। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के कालीधर क्षेत्र में यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

150 फुट नीचे खाई में जा गिरी
असल में जानकारी के मुताबिक बस श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के शिव खोड़ी जा रही थी।

जब यह हादसा हुआ तो बस चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर पहुंची थी। वहीं पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी।हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि बस के सामने अचानक कोई गाड़ी आ गई थी या कुछ और हो गया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   तालाब में तैरता मिला किशोरी का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *