वाराणसी में कैथी टोल प्लाजा पर कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

वाराणसी में कैथी टोल प्लाजा पर कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। चौबेपुर थानाक्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित कैथी टोल प्लाजा पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्या है मामला?
गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी दिनेश्वर सिंह अपनी कार (UP 32NJ 0662) से वाराणसी से गाजीपुर लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी, अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा।

दिनेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने गाड़ी से बाहर उतरकर देखा तो बोनट से आग की लपटें उठ रही थीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

टोल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की
दिनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी गाड़ियों को सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया और टोल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। इस बीच चेतगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश्वर सिंह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घटना के दौरान गाड़ी में वह अकेले थे और सूझबूझ से अपनी जान बचाने में सफल रहे। कार में आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़े   इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस अवॉर्ड शो में बनीं मुसीबत, स्टेज पर मुंह के बल गिरी अभिनेत्री

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *