कार ने 4 बच्चों को कुचला:दो सगी बहनों समेत तीन की मौत
लखनऊ। गोंडा में स्कूल जा रहे बच्चों को तेज रफ्तार ऑल्टो कार रौंदते हुए निकल गई। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे पैदल स्कूल जा रहे थे। पुलिस सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लेकर गई। एक बच्ची का अभी इलाज चल रहा है। हादसा कर्नलगंज में गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौरी चौराहे के पास हुआ।
गांव चौरी के सूबेदार पुरवा में राम सागर शुक्ला और विजय शुक्ला रहते हैं। राम सागर का 12 साल का बेटा सत्यम शुक्ला और विजय शुक्ला की तीन बेटियां अंशिका शुक्ला (10), तन्वी शुक्ला (7) और मुस्कान शुक्ला (14) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरी में पढ़ते हैं।
प्लांट के पास पीछे से मारी टक्कर
घायल बच्ची मुस्कान ने बताया, “मैं सुबह नौ बजे अपनी दो बहनों और सत्यम के साथ स्कूल जा रही थी। प्लांट के पास हम लोग पहुंचे ही थे कि पीछे से गाड़ी ने हमें टक्कर मार दी। उसके बाद क्या हुआ,मुझे नहीं पता। मुझे जब होश आया, तो मैं हॉस्पिटल में थी।”
दिल्ली के नंबर की है गाड़ी, टूटी थी नंबर प्लेट
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को CHC पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अंशिका, तन्वी और सत्यम को मृत करार दिया। मुस्कान का गोंडा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर कार को घटनास्थल से करीब 5 किमी दूर छोड़कर फरार हो गया। नगर पुलिस ने कार बरामद कर ली है।
DL-8 के बाद गायब था गाड़ी का नंबर
गांव के लोगों ने बताया कि कार की नंबर प्लेट भी टूटी थी। इसके चलते नंबर भी नोट नहीं कर पाए। सिर्फ DL-8 लिखा था। इससे यह तो साफ है कि कार दिल्ली के नंबर की थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक क्राइम वेद प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद DM और SP ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्ची से बातचीत की।
क्लास 2, 4 और 6 में पढ़ते थे बच्चे
सड़क दुर्घटना में मारे गए बच्चों में सत्यम शुक्ला कक्षा-4 का छात्र था। विजय शुक्ला की बेटियां अंशिका कक्षा-6, तन्वी कक्षा-2 की छात्रा थी। जबकि घायल मुस्कान कक्षा-8 की छात्रा है। उसे गोंडा रेफर किया गया है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई बच्चियों के पिता वियज दिल्ली में नौकरी करते हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद वह दिल्ली से रवाना हो गये हैं।
SP बोले- कार बरामद, ड्राइवर फरार
SP आकाश तोमर ने बताया, “ऑल्टो कार को नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है। ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। कार का पूरा नंबर पता लगाया जा रहा है। कार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”