विवाहित का चीर हरण कर लात घुसो से पिटाई,आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | क्षेत्र के गौर/मधुकरशाहपुर गांव में पुराने विवाद के दौरान एक विवाहिता का चीर हरण और उसके पति पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की सास प्रभावती देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 10 दिसंबर को उनके पुत्रवधू के साथ नशे मे धुत हो पुनवासी राम बिंद ने साड़ी खींच हाथ पकड़ उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़िता का कहना है कि बीच-बचाव करने पर उन्हें लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारा गया। वहीं उनके पुत्र राजबहादुर बिंद पर भी हमला कर सिर और कमर पर लाठी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया गया।
प्रभावती देवी ने गाँव के पुनवासी राम बिंद, शोभनाथ बिंद, अभिषेक बिंद, प्रियांशु बिंद, प्रकाश बिंद और सनी बिंद पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपियों पर मारपीट के बाद मौके पर खड़ी दो बाइक को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है।
पीड़िता ने थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ReplyForwardAdd reaction |