मिर्जामुराद में किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व सामान खरीदने बाजार गई किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। किशोरी के पिता ने एक अभियुक्त के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक 13 वर्षीया किशोरी श्रृंगार का सामान लेने पास के बाजार में गई हुई थी । इसी दौरान वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। काफी तलासने के बाद किशोरी का कुछ पता नहीं चला तब किशोरी के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंच क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी आदित्य भारती के खिलाफ तहरीर दे अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पिता का आरोप है कि बेटी बाजार सामान खरीदने गई थी कि रास्ते में आदित्य भारती बाइक से आया और बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया।
इस मामले में मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि किशोरी को तलाशने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही किशोरी सहित आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।