कानपुर : प्रेमिका के भाई ने की कार चालक की नृशंस हत्या

कानपुर : प्रेमिका के भाई ने की कार चालक की नृशंस हत्या

सिर धड़ से अलग कर गंगा में फेंका

rajeshswari

कानपुर (जनवार्ता) | कानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक कार चालक की वीभत्स हत्या ने पूरे शहर को हिला दिया है। चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी ऋषिकेश (22) शुक्रवार रात से लापता था। रविवार को पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी हत्या प्रेमिका के भाई और उसके साथियों ने बेरहमी से की।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ऋषिकेश को शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाया और काकोरी ले गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई, फिर निर्वस्त्र कर बेल्ट, लात-घूंसे और हथियारों से पीटा। उसकी बनियान से पैरों को बांध दिया गया। इसके बाद चाकू व चापड़ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। हैवानियत यहीं नहीं रुकी—हत्या का वीडियो भी बनाया गया ताकि बाद में दबाव बनाने या डराने के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

वारदात के बाद पहचान छिपाने के लिए सिर और धड़ को अलग-अलग बोरियों में भरकर जाजमऊ गंगा पुल से फेंक दिया गया। रविवार को महाराजपुर के डोमनपुर इलाके में गंगा किनारे सिर बरामद हुआ, जबकि धड़ की तलाश अब भी जारी है।

मृतक के भाई रवि कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पवन निषाद, नागा निषाद उर्फ प्रेम, बॉबी निषाद, अरुण निषाद, निखिल और सत्यम समेत 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। छानबीन में पवन निषाद, बॉबी और मोगली को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि ऋषिकेश का प्रेम संबंध पवन की बहन से था। परिवार के बार-बार मना करने के बावजूद दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसी नाराजगी में हत्या की साजिश रची गई।

इसे भी पढ़े   फिर विवादों में आया कानपुर का करौली आश्रम,कमरे से संदिग्ध हालत में मिला कारोबारी का शव

पहचान के लिए मृतक के चचेरे भाई आशीष ने बताया कि ऋषिकेश की आधी उंगली पहले से कटी थी और हाथ पर रंगीन धागा बंधा था, जो बरामद शव से मेल खाता है। पुलिस ने डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पूर्वी डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। सोमवार को इस मामले में आधिकारिक खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

प्रेम संबंध से उपजा यह खूनखराबा जिस क्रूरता से अंजाम दिया गया, उसने पूरे शहर को दहशत और स्तब्धता में डाल दिया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *