कानपुरः अंगीठी जलाकर सोए चार दोस्तों की दम घुटने से मौत
कानपुर (जनवार्ता)। पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑयल सीड्स कंपनी के परिसर में किराए के एक छोटे से कमरे में गुरुवार सुबह चार युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर बंद कमरे में सोए चारों दोस्त कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मर गए।

मृतकों की पहचान देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तीकलपुर गांव निवासी अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है। चारों ऑयल सीड्स कंपनी में मजदूरी का काम करते थे और कंपनी कैंपस में ही एक किराए का कमरा लेकर रहते थे।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात कानपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ठंड से बचने के लिए युवकों ने कमरे में तसले में कोयला जलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर फर्श पर लेट गए। कमरे में कोई खिड़की या वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं थी। कोयला जलने से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ने कमरे की सारी ऑक्सीजन खत्म कर दी और चारों धीरे-धीरे बेहोश होकर मर गए।
गुरुवार सुबह जब साथी काम पर बुलाने आए और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो चारों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। मौके पर सुलगता हुआ कोयला और बंद कमरे की स्थिति से मौत का कारण स्पष्ट हो गया।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया, “कमरे में वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था। कोयला जलने से बनी जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस चारों ने अनजाने में सांस के साथ अंदर ले ली और सोते-सोते उनकी मौत हो गई।”
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मौत की पुष्टि होने की संभावना है।

