दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हुई चर्चा

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हुई चर्चा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार तैयारी में जुटी है। पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है। बचे हुए कैंडिडेट्स को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में चल रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। पार्टी नेतृत्व उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची में जुटी है। ऐसा माना जा रहा कि आज इनके नाम फाइनल हो जाएंगे।

महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम..
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक फेज में मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ रिजल्ट भी सामने आ जाएगा। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी प्रमुख सियासी पार्टियां इस चुनावी रण को अपने नाम करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं। महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन के लिए चार दिन का समय बचा है। 29 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल करने का आखिरी दिन है। यही वजह है कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है।

MVS में सीट शेयरिंग फॉर्मूला जानिए
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का गठबंधन शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ है। इस गठबंधन का नाम महा विकास अघाड़ी (एमवीए) है। इस गठबंधन में हाल ही में सीट शेयरिंग फॉर्मूले का खुलासा किया। जिसके मुताबिक, महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi Seat Sharing) के तीनों दल 85-85-85 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, 15 सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है।

इसे भी पढ़े   बदायूं में कोल्ड स्टोर की इमारत ढही, हादसे के वक्त मौजूद थे 40 मजदूर; गैस रिसाव से बचाव कार्य में दिक्कत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *