फांसी लगा कक्षा आठ की छात्रा ने दी जान
वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत बरेका कालोनी के पश्चिमी दीवार से सटे घुघुलपुर, जलाली पट्टी बस्ती में सोमवार की सुबह लगभग 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी तथा परिजनों के साथ शाम को बीएलडब्ल्यू सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान भी लगाती थी।सोमवार कि सुबह बगल की छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों ने किशोरी का फंदे से लटका शव देखा तो शोर मचाने लगे। जानकारी होने पर छत पर पहुंच परिजनों ने तत्काल किशोरी को नीचे उतारा लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। मौके पर लोगों ने बताया कि मृतक किशोरी अपने दो भाइयों व चार बहनों में सबसे छोटी थी और एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार सुबह किशोरी ने बाजार से आयी सब्जी को घर मे रखवाया और उसके बाद किसी समय बांस की सीढ़ी के सहारे प्रथमतल पर जाकर पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली, परिजनों में किशोरी की मौत को लेकर कोहराम मचा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ,थाना प्रभारी मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह व चौकी प्रभारी डीएलडब्लू अनुराग मिश्रा पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर सुसाइड नोट नही मिला है इसलिए फिलहाल आत्महत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ठ नही है।