सीएम रखेंगे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की आधारशिला,अगले महीने भूमि पूजन

सीएम रखेंगे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की आधारशिला,अगले महीने भूमि पूजन
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर के गीडा में बनने वाले प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेेजमेंट का भूमि पूजन अगले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस सप्ताह इंस्टीट्यूट के लिए जमीन के बैनामे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई में पिपराइच ब्लॉक के अगया गांव में पांच एकड़ जमीन इंस्टीट्यूट के नाम अंकित कर दी गई थी। मगर महाप्रबंधक पर्यटन विभाग ने इसे अनुपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन को दूसरी जगह जमीन चिह्नित करने के लिए कहा था। इसपर तत्कालीन डीएम विजय किरन आनंद ने सीईओ गीडा को गीडा क्षेत्र में ही इंस्टीट्यूट के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया था।

इसके बाद इंस्टीट्यूट के लिए गीडा कार्यालय के ठीक सामने छह एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई। जमीन के रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही है। पर्यटन विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखवाने की तैयारी में है।
पूर्वांचल के साथ बिहार व नेपाल के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
इस संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कम खर्च पर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इससे न केवल पूर्वांचल बल्कि, पड़ोसी राज्य बिहार के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।

स्थानीय होटलों से होगा अनुबंध
इंस्टीट्यूट में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। शहर के होटलों के साथ इस संस्थान का अनुबंध भी होगा। संस्थान में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिप्लोमा से लेकर मास्टर्स तक के पाठ्यक्रम संचालित होंगे। संस्थान में शिक्षकों और सभी कर्मचारियों की नियुक्ति नियमित होगी और सभी सरकारी पे रोल पर होंगे।

इसे भी पढ़े   Shani Vrat: शनि के प्रकोप से बचाता है शनिवार का व्रत, जानें विधि और महत्व

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के लिए गीडा कार्यालय के सामने जमीन चिह्नित कर ली गई है। इस सप्ताह जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *