योग दिवस पर कांग्रेस ने नेहरू को किया याद तो शशि थरूर ने दी नसीहत,मोदी सरकार की कोशिशों को मत भूलो

योग दिवस पर कांग्रेस ने नेहरू को किया याद तो शशि थरूर ने दी नसीहत,मोदी सरकार की कोशिशों को मत भूलो
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इस बीच कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

हालांकि,कुछ ही देर बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसे रिट्वीट करते हुए योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर दी। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें अपनी सरकार और विदेश मंत्रालय की कोशिशों को भी ध्यान में रखना चाहिए।

मोदी सरकार को भी जाता है क्रेडिट-शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा,”बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए,जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं। हमारी सरकार,पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई। जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है।”

थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ
शशि थरूर का इस ट्वीट से कांग्रेस को दी गई नसीहत के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरअसल,इससे पहले भी कई मौकों पर शशि थरूर की ओर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की जा चुकी है। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर बुधवार (21 जून) को यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वैश्विक समुदाय के साथ योग करते नजर आएंगे। इस योग कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी समेत कई लोग शामिल होंगे।

इसे भी पढ़े   समुद्र के अंदर रूस-चीन के साथ युद्ध को तैयार अमेरिका,सीक्रेट मिशन के लिए बना रहा घातक पनडुब्‍बी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *