कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी… आंकड़ा बहुमत पार तो पार्टी दफ्तर में जश्न,आतिशबाजी और हवा में उड़ रहा गुलाल

कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी… आंकड़ा बहुमत पार तो पार्टी दफ्तर में जश्न,आतिशबाजी और हवा में उड़ रहा गुलाल
ख़बर को शेयर करे

कर्नाटक। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है। निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें।’

बीजेपी को रुझानों में बदलाव की उम्मीद
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी शतक से भी काफी पीछे है। फिर भी बीजेपी को अभी रुझानों में बदलाव की उम्मीद है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, परिणाम कभी भी बदल सकते हैं, समीकरण कभी भी बदल सकते हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार का पहला रिएक्शन
कर्नाटक के गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार केएच पुट्टस्वामी गौड़ा 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं पर पहला रिएक्शन दिया। कांग्रेस के समर्थन के मुद्दे पर नरम रुख दिखाते हुए कहा परिणाम आने पर बात करेंगे।

चुनाव नतीजे देखते समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
कर्नाटक में बीजेपी को अब भी बढ़त की उम्मीद
दिल्ली बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “अभी जो रुझान आ रहे हैं वो हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं। लेकिन जब कुछ और राउंड की गिनती हो जाएगी तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”

रीजनवाइज रुझानों में BJP को बड़ा झटका
कर्नाटक में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका लगा है और उसके कई रीजन में जो प्रभुत्व था वो खत्म होता दिख रहा है। कर्नाटक के कौन से रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सभी 224 सीटों के रुझान आए

कांग्रेस- 119

बीजेपी- 72

जेडीएस- 25

अन्य- 8

कर्नाटक में क्या अब फिर बदलेगी तस्वीर?
कर्नाटक में सभी सीटों पर रुझान आ चुका है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन अभी इसे फाइनल नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि कर्नाटक में 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी में वोटों का अंतर 1 हजार से कम का है। अगर कांग्रेस की सीट घटती है तो उसे सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ की जरूरत पड़ सकती है।

कर्नाटक में कांग्रेस को ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, “हमने एहतियातन हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है। बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है। जिसने 40 परसेंट करप्शन किया है उसे जेल भेजेंगे। राहुल गांधी के डिस्क्वालिफ़िकेशन का मुद्दा निर्णायक मुद्दा रहा।”

चुनाव आयोग नें 224 में से 223 सीटों के रुझान जारी किए
चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत को हासिल हो गया है। बीजेपी के साथ जेडीएस को भी झटका लगा है।

• कांग्रेस- 115 सीट, 43.1 फीसदी वोट
• बीजेपी- 73 सीट, 36.2 फीसदी वोट
• जेडीएस- 30 सीट, 12.8 फीसदी वोट
• अन्य- 5 सीट

कर्नाटक में 6 मंत्री रुझानों में पीछे, शिवकुमार, सिद्दारमैया आगे
कर्नाटक में छह मंत्री पीछे चल रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने 15,098 वोटों की स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है। विपक्षी नेता सिद्दारमैया ने 1224 मतों की बढ़त बना ली है। सोमन्ना, जो चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी से 9,000 मतों से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार बी.आर. यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 115, BJP- 73, JDS- 29
पायलट बोले- 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा,”पूरा बहुमत हमारे साथ है। लोगों ने हमें मौका दिया है। तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए लेकिन हमने नारा दिया उसे जनता ने स्वीकार किया। 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाए थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हमपर जनता ने भरोसा जताया है। कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं। 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है। तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है।”

जश्न मना रहे कांग्रेस समर्थक, बजरंग को खिलाई मिठाई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है। AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते नजर आए। साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को मिठाई खिलाते भी दिखे।

कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस?
संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा,”बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है। कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।”

कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कराया
कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है। ऐसे में पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से जानकारी मिली है,कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है।

कर्नाटक में कौन होगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री? पार्टी नेता ने कही ये बात
कांग्रेस नेता के रहमान ख़ान ने कहा, “अगला सीएम वही होगा जिसे विधायक चुनेंगे। MLA ही तय करेंगे, अगला सीएम कौन। कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है। यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते। बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया होगा, कोई इम्पोर्टेंस नहीं दिया। मुस्लिम रिजर्वेशन पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा। सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है।”

चुनाव आयोग के मुताबिक 209 सीटों पर रुझान आए
कांग्रेस- 110
बीजेपी- 71
जेडीएस- 23
अन्य- 5

कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल, जश्न मना रहे समर्थक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है, सरकार बनाते दिख रही है। पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया। वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज जश्न मना रहे हैं। AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं।

JDS चीफ कुमारस्वामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की
कर्नाटक में कांग्रेस अपने दम पर या जेडीएस के साथ गठबंधन में सरकार बना सकती है। चुनाव नतीजों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इसे भी पढ़े   व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्राइवेसी पर उठे सवाल,सरकार करेगी जाँच

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 104 सीटों पर पहुंची
जीत देखते ही एक्टिव हुई कांग्रेस

कर्नाटक में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता DK शिवकुमार विधायकों से एक एक कर फोन पर संपर्क में हैं। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल होगी। वहीं बीजेपी नेता जेडीएस नेतृत्व के संपर्क में लगातार बने हुए हैं।

वोट शेयर में कांग्रेस काफी आगे, बीजेपी की हार तय!
विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में अब तक का सर्वाधिक 73.19% मतदान हुआ, जिसमें चिक्काबल्लापुर जिले में सबसे अधिक 85.56% मतदान हुआ था। कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट शेयर मिला है वहीं बीजेपी को अब तक 36 फीसदी ही मिला है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट पर आगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। बसवराज बोम्मई 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान हैं, जबकि जनता दल (सेक्युलर) के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं।

कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस?
कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस का पास बहुमत
रुझानों की मानें तो कांग्रेस 113 सीटों पर आगे है। बीजेपी 83 सीटों पर आगे चल रही है जबकि JDS 24 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग ने 170 सीटों के रुझान जारी किए
कांग्रेस- 85 सीट, 43.8 फीसदी वोट
बीजेपी- 62 सीट, 37 फीसदी वोट
जेडीएस-18 सीट, 11.2 फीसदी वोट
अन्य- 5 सीट

कांग्रेस की बढ़त जारी, बीजेपी पीछे
चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 82 और बीजेपी 52 सीटों पर आगे है। वहीं जेडीएस 16 सीटों पर आगे चल रही है. कनकपुरा से डी शिवकुमार करीब 5700 वोट से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार पीछे
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं राज्य के मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस-74, बीजेपी-45 और जेडी(एस)-16 सीटों पर आगे चल रही है।

रुझानों में अब तक वोट शेयर
कांग्रेस – 45.36%
बीजेपी- 38.19%
जेडीएस- 8.66%

कांग्रेस चीफ खरगे के बेटे आगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव नतीजों के रुझान का ताजा आंकड़ा
कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी बहुत पीछे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों की मानें तो कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है। बीजेपी बहुत पीछे है। बीजेपी- 68, कांग्रेस- 137, जेडीएस- 17, अन्य- 2.

चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस आगे
चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 44 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 7 सीटों पर आगे चल रही है।

बजरंगबली का आर्शीवाद लेने मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला में अभी हनुमान मंदिर पहुंचीं। वहां पूजा अर्चना की। बता दें, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली को लेकर काफी बयानबाजी हुई थी।

बीजेपी नेता का बड़ा दावा- JDS और कांग्रेस ने मिलाया हाथ
बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा,’अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी। 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है। हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं।’

वोट परसेंटेज में कौन सी पार्टी आगे?
अब बात करते हैं वोट परसेंटेंज की। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस को 46 फीसदी वोट मिला है वहीं बीजेपी 39 फीसदी वोट मिला है।

कर्नाटक में फिर बदली तस्वीर
कर्नाटक की तस्वीर फिर उलट गई है। अब बीजेपी का शतक लग गया है. कांग्रेस पिछड़ गई है।

सभी सीटों पर आए रुझान, बीजेपी का भी शतक
कर्नाटक में सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं हालांकि अभी किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने शतक लगा दिया है। बीजेपी- 104, कांग्रेस- 104, जेडीएस- 16

रुझानों में कांग्रेस की सेंचुरी, बीजेपी पीछे
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है। रुझानों के अनुसार, कांग्रेस की सेंचुरी हो गई है। बीजेपी का आंकड़ा 100 से नीटे है। अन्य का खाता भी नहीं खुला है।

बीजेपी- 90
कांग्रेस- 112
जेडीएस- 19
अन्य- 0
बीजेपी-कांग्रेस की बराबरी की टक्कर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे चल रही हैं।

चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है। मत प्रतिशत में बीजेपी कांग्रेस से आगे है। दो सीटों के रुझान में बीजेपी को 51 फीसधी तो कांग्रेस को 44.1 फीसदी मत।

चुनाव रुझानों के बीच कर्नाटक कांग्रेस का बयान
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे। कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं।’

कर्नाटक में हर पल बदल रही तस्वीर
शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिल रहा है। हर पल तस्वीर बदल रही है। पहले रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला हालांकि अब कांग्रेस का आंकड़ा लुढ़क गया है। वहीं बीजेपी काफी पीछे है।

रुझानों में अब बीजेपी की सेंचुरी
कर्नाटक में रुझानों की तस्वीर फिर बदल गई है। अब तस्वीर बिल्कुल विपरीत है। रुझानों में बीजेपी ने सेंचुरी लगा दी है। कांग्रेस का आंकड़ा 100 के नीचे आ गया है।

बहुमत से फिसलकर 2 सीटें पीछे कांग्रेस
रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा की सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 80 सीटों पर आगे है।

इसे भी पढ़े   उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने;मौत के कारणों का हुआ खुलासा

कर्नाटक में कांग्रेस की सेंचुरी
कर्नाटक की 224 विधानसभा की सीटों में से करीब 200 सीटों पर रुझान आ गए हैं। कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी काफी पीछे है। जेडीएस 12 सीटों पर आगे है और अन्य 5 सीटों से आगे है।

कर्नाटक रुझानों में अब कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे
कर्नाटक रुझानों में कांग्रेस एक बार फिर निकल गई है। कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है। बीजेपी 68 सीटों पर आगे है। वहीं जेडीएस भी 10 सीटों पर आगे है। ये आंकड़े हर पल तेजी से बदल रहे हैं।

कर्नाटक रुझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर
कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है. कभी बीजेपी आगे तो कभी कांग्रेस आगे हो रही है। 100 से ज्यादा सीटों पर रुझान आ चुका है।
बीजेपी- 51
कांग्रेस- 57
जेडीएस- 8
अन्य- 4

शुरुआती रुझानों में कौन आगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

बीजेपी- 32
कांग्रेस- 32
जेडीएस- 7
अन्य- 4

50 से ज्यादा सीटों पर आए रुझान
शुरुआती रुझान के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। 50 से ज्यादा सीटों पर रुझान आ गए हैं।

बीजेपी- 25
कांग्रेस- 30
जेडीएस- 6
अन्य- 4

28 सीटों पर आए रुझान
बीजेपी- 10
कांग्रेस- 10
जेडीएस- 4
अन्य- 4

रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस की कड़ी टक्कर
कर्नाटक चुनाव नतीजों के रुझान आने लगे है। पहले दो मिनट के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस ने 6-6 सीट पर बढ़त बना ली है।

कर्नाटक चुनाव के रुझान आना शुरू
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहला रुझान आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है।

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने पर भरोसा
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा,’हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे। हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।’

नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने जीत के लिए किया हवन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए हवन किया। मतगणना से पहले दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है। कर्नाटक में कांग्रेस को सरकार बनाने की उम्मीद है। तमाम एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

जेडीएस चीफ कुमारस्वामी बोले- मेरी कोई भूमिका नहीं,मेरी कोई मांग नहीं
कर्नाटक में त्रिशुंक विधानसभा की उम्मीद है जिसमें JDS किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। इस कयास को लेकर JDS चीफ एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए। अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। एग्जिट पोल के हिसाब से हमें 30-32 सीटें मिलने जा रही है लेकिन अगले 2 से 3 घंटों का इंतजार करने की जरुरत है। मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी पार्टी छोटी है, मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं।”

CM बसवराज बोम्मई के घर के बाहर पुख्ता सुरक्षा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों के मद्देनजर हुबली में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव नतीजों का पहला रुझान ठीक 8 बजे आएगा।

चुनाव नतीजों से पहले क्या बोले बीजेपी नेता
बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा, ‘कर्नाटक के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत देने जा रहे हैं। लोग डबल इंजन की सरकार लाना चाहते हैं। जेडीएस के नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं कि कर्नाटर में उनकी सरकार बनेगी।’

कर्नाटक की VIP सीट
कर्नाटक विधानसभा की VIP सीट- शिगगांव, वरुणा, कनकपुरा, चन्नापटना, हुबली धारवाड़ सेंट्रल, चित्तपुर, शिकारीपुरिया, तीर्थहल्ली, चिकमंगलूर, शिवमोगा। इन सीटों से वीआईपी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

नतीजों से पहले कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
कर्नाटक कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने कहा, ‘कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है। हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे। हमने जो वायदे किए हैं उन्हें पहली ही कैबिनेट में पूरा करेंगे। लोग बदलाव चाहते थे,नौजवान से किसान सब परेशान थे। पिछले पांच सालों में निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया। ये भ्रष्टाचारी सरकार थी।’

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के इतिहास पर एक नजर
कर्नाटक 1956 में राज्य बना था, तब इसे मैसूर नाम से जाना जाता था। 1973 में इसका नाम कर्नाटक रखा गया। पहली विधानसभा 1952 में बनी। 7वीं विधानसभा 1983 में अस्तित्व में आई। तब बीजेपी ने राज्य की 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 18 सीट जीती थीं। 2004 चुनाव तक बीजेपी ने यहां पैर जमा लिए। तब पार्टी ने 224 में से 71 सीटें जीतीं तो लोकसभा में 18 सीट पर जीत हासिल की।

कर्नाटक चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें?
साल 2018 में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और बसपा के साथ गठबंधन के साथ लड़ रही जेडीएस के बीच रहा था। बीजेपी ने 223 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें 104 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 221 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसके 78 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। जेडीएस ने 200 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। 18.36 फीसद वोट मिले थे।

कर्नाटक में कितना हुआ मतदान, क्या हैं मायने
कर्नाटक में इस बार रिकॉर्ड मतदान (73.19 फीसदी) हुआ है। यह आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है। 2018 चुनाव की तुलना में यह करीब एक फीसदी ज्यादा है। बेंगलुरु ग्रामीण में 85% और ओल्ड मैसूर में 84% वोटिंग हुई। चुनावी विश्लेषक अमिताभ तिवारी के मुताबिक मतदान प्रतिशत जब भी बढ़ता है तो इसका असर सत्ताधारी दल पर सबसे अधिक पड़ता है।

कर्नाटक का रिजल्ट आने से पहले जानिए 8 एग्जिट पोल के नतीजे-
एबीपी न्यूज-सीवोटर: कांग्रेस 100-112, बीजेपी 83-95, जेडीएस 21-29, अन्य 2-6 सीटें
इंडिया टुडे-एक्सिस: कांग्रेस 122-140, बीजेपी 62-80, जेडीएस 20-25, अन्य 0-3 सीटें
टाइम्स नाउ-ईटीजी: कांग्रेस 106-120, बीजेपी 78-92, जेडीएस 20-26, अन्य 2-4 सीटें
टीवी9-पोलस्ट्रैट: कांग्रेस 99-109, बीजेपी 88-98, जेडीएस 21-26, अन्य 0-4 सीटें
रिपब्लिक टीवी-पीमार्ग: कांग्रेस 94-108, बीजेपी 85-100, जेडीएस 24-32, अन्य 2-6 सीटें
जी न्यूज-मैट्राइज: कांग्रेस 103-118, बीजेपी 79-94, जेडीएस 25-33, अन्य 2-5 सीटें
न्यूजनेशन-सीजीएस: कांग्रेस 86, बीजेपी 114, जेडीएस 21, अन्य 3 सीटें
टुडेज-चाणक्य: कांग्रेस 109-131, बीजेपी 81-103, जेडीएस 5-9, अन्य 0-3 सीटें

इसे भी पढ़े   केसी वेणुगोपाल ने कहा- कांग्रेस अकेले भाजपा सरकार से नहीं लड़ सकती

नतीजों से पहले डीके शिवकुमार ने क्या बोले
कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी की बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। अभी नतीजों का इंतजार कीजिए।’

आज आएंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बैकग्राउंड
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है। मतगणना के लिए राज्य भर में 36 सेंटर्स बनाए गए हैं। राज्य के भावी राजनीतिक परिदृश्य की तस्वीर दोपहर तक साफ होगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

क्या कर रहा इशारा पोल ऑफ पोल्स का औसत?

10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है। इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं।

पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं 4 एग्जिट पोल कांग्रेस को पूरी तरह से खुद के दम पर बहुमत मिलता दिखा रहे है। एग्जिट पोल में जेडीएस को जितनी सीट मिलती दिख रही हैं उस हिसाब से दक्षिण में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस राज्य में त्रिशुंक विधानसभा से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

इस राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है। दरअसल कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है। इस वजह यहां इस तारीख से पहले नई सरकार बननी है।

साल 2018 की तुलना में बढ़ा मतदान का प्रतिशत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने गुरुवार (11 मई) को अंतिम आंकड़े साझा करते हुआ इसे रिकॉर्ड मतदान करार दिया। दरअसल राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार 10 मई को वोट डाले गए थे। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने कहा, “कर्नाटक ने अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदान 73.19 प्रतिशत दर्ज किया गया।”

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार (10 मई) रात कहा था, “कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और 58,545 मतदान केंद्रों में से किसी में भी पुनर्मतदान के संकेत नहीं मिले हैं.” कर्नाटक ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 72.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उस चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से थोड़ी दूर रह गई थी.

कुल 2,615 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे

कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,615 उम्मीदवारों मैदान में थे। उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं। कुल 5,31,33,054 मतदाताओं ने यहां 10 मई को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की किस्मत की हार -जीत का फैसला ईवीएम में दर्ज किया था।

शनिवार 13 मई को इसी का खुलासा होना जा रहा है। इन मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष तो 2,64,00,074 महिला मतदाता शामिल रहे। इसमें 11,71,558 युवा मतदाता थे तो 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के रहे।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच है मुकाबला

कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है। वहीं इस राज्य की इकलौती बड़ी पार्टी शुमार जेडी(एस) के किंगमेकर बनकर उभरने के आसार हैं। इस राज्य में हर 5 साल में सत्ता में बदलने की परंपरा है। यही वजह रही कि बीजेपी की सत्ता कायम रखने के लिए यहां पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा कद्दावार नेताओं ने कई रैलियां की। पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ दर्जन जनसभाएं की हैं।

वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी अध्यक्ष खरगे ने प्रचार की कमान संभाली। यहां राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार और जद (एस) के एच डी कुमारस्वामी सहित कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य की सत्ता में क्रमिक बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा तोड़ने की उम्मीद में है। इसके लिए पार्टी मोदी असर पर भरोसा जता रही है। वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है ताकि वह इसका इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर सके। यहां ये भी देखा जाना है कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में क्या सरकार बनाने की चाबी पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस के पास होगी?

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि एग्जिट पोल, आखिरकार, एग्जिट पोल हैं। हमारे जमीनी सूत्रों से मुझे जो जानकारी मिली है, उससे यह 100 प्रतिशत स्पष्ट है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं। बाकी, असली नतीजा तो 13 मई को ही पता चलेगा। तो चलिए इंतजार करते हैं नतीजे वाले दिन का।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। मुझे 141 सीटों पर भरोसा है। हमारे नमूने का आकार काफी बड़ा है। एग्जिट पोल के नमूने का आकार छोटा है। कांग्रेस के पक्ष में बड़ी लहर है।’’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *