देवघर : सड़क हादसे में 18 कांवरियों की मौत

देवघर : सड़क हादसे में 18 कांवरियों की मौत

बाबा बैजनाथ धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु, कई गंभीर रूप से घायल

देवघर (झारखंड) (जनवार्ता)। सावन मास की आस्था से भरी सुबह एक भीषण हादसे में तब्दील हो गई, जब कांवरियों से भरी एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग के जमुनिया चौक के पास घटी। हादसे में 18 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस देवघर के बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर दुमका के बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रही थी। श्रद्धालुओं से भरी बस तेज गति में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी नियंत्रण बिगड़ने से सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री बस में फंस गए।

हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राहत टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और पास के अस्पतालों में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को रांची और अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों में रेफर किया गया है।

जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े   भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा

बाबा नगरी में इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। श्रावण मास में जहां हर ओर हर-हर महादेव की गूंज होनी चाहिए थी, वहां अब आंसुओं और सन्नाटे ने जगह ले ली है।

#DeogharAccident

#देवघर_सड़क_हादसा

#KaanwariyaBusAccident

#ShravanTragedy

#देवघर_दुर्घटना

#BabaBaijnathDham

#कांवड़_यात्रा_हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *