वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी जेबकतरा गिरफ्तार, आठ मामलों में वांछित
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस के ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अभियान के तहत दशाश्वमेध और लंका थानों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी जेबकतरे विशाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
डीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि दशाश्वमेध थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी इलाके में सक्रिय है। इस पर लंका थाना पुलिस को सूचित किया गया और संयुक्त रूप से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल प्रजापति, कांशीराम आवास योजना शिवपुर का निवासी है और उस पर चोरी, लूट व गैंगस्टर एक्ट सहित आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे विशाल पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
विशाल की गिरफ्तारी से जुड़े एक मामले में खुलासा हुआ कि उसने 27 जून को वाराणसी घूमने आए दक्षिण भारतीय पर्यटक पी. ब्रह्मलिंगमस्वामी की जेब काटी थी। वे अपने पुत्र और ड्राइवर के साथ गिरजाघर की ओर जा रहे थे, तभी 4-5 लोगों ने उन्हें घेरकर भीड़ जैसा माहौल बना दिया। कुछ देर बाद ब्रह्मलिंगमस्वामी को पता चला कि उनकी जेब ब्लेड से काटकर 45 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। इस घटना की रिपोर्ट दशाश्वमेध थाने में 7 जुलाई को दर्ज हुई थी, और तभी से आरोपी की तलाश जारी थी।
फिलहाल पुलिस फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है और उसे भी जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।