आखिर क्यों प्रोफेसरों ने किया धरना प्रदर्शन
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। जहाँ बीएचयू परिसर में प्रोफेसर पर रॉड से हमला करते हुए मोटरसाइकिल सवार हमलावर बड़े आराम से भाग निकले।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बिड़ला ए चौराहे के पास तेलुगू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सी.एस.आर. मूर्ति (64 वर्ष) पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्टील रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में उनका बायां हाथ टूट गया, जबकि दाहिने हाथ में भी फैक्चर हो गया है। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में रोष फैल गया। आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं, जिससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में बीएचयू के सैकड़ों शिक्षक विश्वविद्यालय सिंह द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।