लेह में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

लेह में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो जवान शहीद

लेह (जनवार्ता) । जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में बुधवार को भारतीय सेना को एक गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ा। गलवान घाटी के चारबाग क्षेत्र में सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर अचानक पहाड़ से भारी पत्थर गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सेना के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब काफिला दुरबुक से चोंगताश की ओर जा रहा था। जैसे ही काफिला चारबाग क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक वाहन पर भारी भरकम पत्थर आ गिरा, जिससे वह पूरी तरह चपेट में आ गया। हादसे में दो मेजर रैंक के अधिकारी और एक कैप्टन घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

शहीद हुए दोनों सैनिकों की वीरगाथा और समर्पण को लेकर सेना और स्थानीय प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, शहीदों के पार्थिव शरीर को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह राज्यों को भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों की विषम परिस्थितियों में ड्यूटी निभाने की चुनौतियों को उजागर किया है। सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

#लेहमेंसेना_दुर्घटना

#देश_के_वीर

#वीर_सैनिकों_को_नमन

#शहीद_हुए_सपूत

#सेना_का_बलिदान

#सरहद_के_रक्षक

#भारत_माँ_के_सपूत

#शौर्य_और_बलिदान

#वीरों_की_भूमि

#सेना_का_गौरव

#शहीद_भानुप्रताप_सिंह

#शहीद_दलजीत_सिंह

#सेना_का_सन्मान

#वीरों_को_श्रद्धांजलि

#शहीदों_की_कहानी

#सरहद_का_सच्चा_हीरो

#ड्यूटी_के_लिए_बलिदान






इसे भी पढ़े   13 महिलाओं समेत 16 चेन स्नेचर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *