शामली : पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग का सरगना ढेर

शामली : पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग का सरगना ढेर

अंधेरे का लाभ उठाकर साथी फरार

rajeshswari

शामली : जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग का सरगना मिथुन (40) मारा गया। मिथुन पर कुल सवा लाख रुपये का इनाम था, जिसमें शामली पुलिस ने एक लाख रुपये घोषित किए थे। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में लूट, हत्या, डकैती और हथियारों के 19 से 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि झिंझाना क्षेत्र के वेदखेड़ी-मंसूरपुर मार्ग पर बिडोली जंगल के पास एक खेत की झोपड़ी में पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के सदस्य कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना पर झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। झोपड़ी में शराब पी रहे मिथुन और उसके साथी को जैसे ही पुलिस ने घेरा, बदमाशों ने कार्बाइन और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मिथुन को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली।

इस दौरान एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई।

इसे भी पढ़े   पटना में पार्किंग विवाद में 3 की मौत,हिंसा:आरोपी के गोदाम-मैरिज हॉल में आग लगाई

मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन राइफल, इटली निर्मित बरेटा पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया। मिथुन शामली जिले के अलाउद्दीनपुर गांव का रहने वाला था। उसके पिता बिल्लू खेती करते हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र के जरिए अपराध कर रहा था। उसकी आपराधिक दुनिया करीब 20 साल पुरानी थी। शुरुआत छोटी-मोटी मारपीट से हुई थी, लेकिन जल्द ही वह लूट, चेन स्नैचिंग, डकैती और हत्या जैसे बड़े अपराधों में शामिल हो गया। हाल ही में कंधला क्षेत्र में एक महिला से चेन लूटने का भी मामला उसके खिलाफ दर्ज हुआ था।

शामली के एसएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन अत्यंत खतरनाक और शातिर अपराधी था। उसके गैंग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण भारत तक दहशत फैलाई हुई थी। फरार साथी राहुल को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसएसपी और एएसपी सुमित शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया। पूरे इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है।

पिछले कुछ महीनों में शामली पुलिस ने बावरिया गैंग के दो अन्य इनामी बदमाशों को भी मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का ताजा उदाहरण है। फरार बदमाश की तलाश और आगे की जांच जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *