चाइनीज मंझे से मृत विवेक के परिजनों को न्याय की मांग

चाइनीज मंझे से मृत विवेक के परिजनों को न्याय की मांग

वाराणसी। आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन से मुलाकात कर चाइनीज मंझे की चपेट में आने से मृत विवेक शर्मा को न्याय दिलाने हेतु पत्रक सौंप कार्यवाही की मांग किया।

rajeshswari

कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से गला कटने से मौत हो गई परिजनों की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गई है। विवेक के परिवार में नववर्ष को लेकर उत्साह था। मगर गुजरते साल ने कभी न भरनेवाला जख्म दिया।बता दे की विवेक शर्मा के पिता राजेश शर्मा की पहड़िया स्थित सुरभि होटल के सामने सैलून है। उसके बड़े भाई अभिषेक भी उसी में हाथ बंटाते हैं। विवेक कोनिया में ही प्रेमलता इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने का कोर्स करने के साथ ही ऑर्डर पर साड़ी के डिब्बे की डिजाइन बनाने का काम करता था।चाइनीज मंझा के चपेट में आने नवयुवक विवेक शर्मा की मौत हो गई।विवेक के मौत के में तमाम प्रकार की लापरवाही सामने आई पीड़ित परिवार से बीते कल 1 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कज्जाकपुरा आवास पर परिजनों से मिले थे। वही कांग्रेसजनों ने इस बात को तय कर दिया था इनकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी आज दिनांक 2 जनवरी को महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और मृतक विवेक शर्मा के माता –पिता व अन्य ने वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन से मुलाकात कर अपनी मांगो का मांग पत्र न्याय खातिर सौंपा।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने तत्काल भेलूपुर एसीपी को इस प्रकरण में जांच खातिर नियुक्त किए साथ ही पूरे शहर में वायरलेस के माध्यम से चाइनीज मंझा पर कड़े प्रतिबन्ध लगाने हेतु निर्देशित किए बता दे की कांग्रेसजन चाइनीज मंझे को पूरे शहर में धरातल पर प्रतिबंधित करने हेतु मांग कर रहे है।

इसे भी पढ़े   रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव,मौके पर पहुंची पुलिस

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की – चाइनीज मंझे से विवेक शर्मा की मौत हुई।मृतक विवेक शर्मा की माता श्यामलता देवी ने बताया की ट्रामा सेंटर बीएचयू में जब इलाज के लिए ले जाया गया उस समय वहां पर डाक्टरों में लापरवाही बरती व डाक्टरों द्वारा परिजनों से दुर्व्यवहार किया गया।ट्रामा सेंटर में डाक्टरों में पीड़ित के परिजनों से यहां तक दबाव बना डाला की पीड़ित को मंझे से घायल होने पर चोट आई उसके बाद जब पीड़ित मृत हो गया है उसका पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।इससे साफ यह जाहिर होता है की चाइनीज मंझा का चपेट और डाक्टर की लापरवाही का नतीजा विवेक की मौत हो गई।इस सरकार में न तो व्यक्ति बाहर सुरक्षित है और न ही अस्पतालों में उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।मृतक विवेक शर्मा परिवार का होनहार पुत्र था अब तो उस घर की आजीविका ही चला गया।इस प्रकरण में न्याय की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और हम कांग्रेसजन परिजनों को न्याय दिलाकर ही मानेंगे।

परिजनों के मांग निम्न है:–

1– ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गया और साथ ही परिजनों के ऊपर दबाव बनाया गया इस सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित हो।

2–मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ साथ एक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाया जाए।

3– पूरे वाराणसी में गलत तरीके से बिक रहे चाइनीज मंझे को धरातल स्तर पर प्रतिबंधित किया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना सामने न आए।

4– उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिससे पीड़ित को न्याय मिले।

इसे भी पढ़े   इंडियन नेवी को मिला ins विक्रांत

मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है।बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे।हम कांग्रेसजन न्याय की लड़ेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में – मृतक के माता–पिता बहन के अलावा महानगर अध्यक्ष राघवेंद चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,सतनाम सिंह,राजीव राम,लोकेश सिंह,हसन मेहदी कब्बन,रोहित दुबे,विनीत चौबे,रोहित मिश्रा,रमेश कुमार,कृष्णा गौड़,रमेश शर्मा,रामजी गुप्ता,किशन यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *