जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

पिस्टल व कारतूस बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) । सिंधोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरवां में हुए आपसी विवाद के बाद जानलेवा फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई मंगलवार को नरायणपुर पुलिया के पास की गई।

घटना 27 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे की है। ग्राम बरवां स्थित अंडे की दुकान पर राजेन्द्र पटेल और सुरेन्द्र तिवारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद को लेकर सुरेन्द्र तिवारी का बेटा दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र उर्फ सोनू तिवारी, विनीत सिंह उर्फ नीरज सिंह, शिवांश उर्फ छोटू और उनका एक अन्य साथी एक राय होकर राजेन्द्र पटेल की दुकान पर पहुंचे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, समय रहते राजेन्द्र पटेल दुकान के पीछे छिप गया जिससे उसकी जान बच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देख सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित की ओर से थाना सिंधोरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नरायणपुर पुलिया के पास से घटना में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम बरवां निवासी जितेन्द्र उर्फ सोनू तिवारी (38), दीपक उर्फ उपेन्द्र तिवारी (28), ग्राम झंझौर निवासी विनीत सिंह उर्फ नीरज सिंह (35) तथा शिवांश उर्फ छोटू (19) शामिल हैं।

इसे भी पढ़े   कैंट पुलिस ने दो घंटे में बरामद किया महिला का खोया पर्स और मोबाइल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि विवाद उनके पिता के साथ हुई बहस के बाद शुरू हुआ था, और उन्होंने बदला लेने की नीयत से हमला करने की योजना बनाई थी। जितेन्द्र तिवारी के पास से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0137/2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 191(3), 115(2), 351(2), 109(1), 190 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

#वाराणसी_समाचार
#सिंधोरा_फायरिंग
#पिस्टल_बरामद
#राजेन्द्र_पटेल_हमला
#जितेन्द्र_तिवारी_गिरफ्तार
#दीपक_तिवारी
#विनीत_सिंह
#शिवांश_उर्फ_छोटू
#गैंगवार_वाराणसी
#यूपी_क्राइम_न्यूज़
#नारायणपुर_गिरफ्तारी
#आर्म्स_एक्ट
#BNS_धाराएं
#जनवार्ता_रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *