जानिए, किस मंदिर में लगी आरती के दौरान आग, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसे
वाराणसी। चौक थाना अंतर्गत स्थित माँ संकठा मंदिर के समीप शनिवार की रात एक दूसरी मन्दिर में आरती के दौरान अचानक आग लग गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह घटना जल बिहार झांकी के दौरान आत्मविश्वेश्वर मंदिर परिसर में हुई, जब अचानक लपटों ने आरती कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।