30 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इनोवा जब्त
वाराणसी (जनवार्ता) । सिगरा पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) के साथ अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टोयोटा इनोवा कार (नंबर WB 20 U 4903) भी जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि एनईआर पार्क के समीप सिगरा पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें गाड़ी की डिग्गी, सीटों और दरवाजों से 31 पैकेटों में भरा 30 किलो गांजा बरामद हुआ।
इस पर पुलिस ने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की जिस पर एक ने अपना नाम राकेश महतो निवासी भोजपुर बिहार और दूसरे ने अपना नाम मनोज पासवान निवासी जमानिया गाजीपुर बताया । पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा के संभलपुर से गांजा लाकर चंदौली में बेचने जा रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए लोगों के विरुद्ध थाना सिगरा में मुकदमा संख्या 0268/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी व बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रशांत शिवहरे, सत्यदेव, हेड कांस्टेबल ध्यान चंद्र, जितेंद्र सिंह, अनंत सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह और सर्विलांस सेल के अश्वनी सिंह शामिल थे।