DC ने किया बड़ा फेरबदल,पोंटिंग को मिली ये जिम्मेदारी;अगरकर को मिलेगा बड़ा रोल

DC ने किया बड़ा फेरबदल,पोंटिंग को मिली ये जिम्मेदारी;अगरकर को मिलेगा बड़ा रोल
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने अगले साल के लिए अपने सपोर्ट स्टाफ का पुनर्गठन शुरू कर दिया है। मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि अगले साल भी दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ही रहेंगे।

को-ऑनर पार्थ जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘सौरव गांगुली और रिकी पाोंटिंग के साथ आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां जोरों पर है। हम अपने फैंस को विश्वास दिलाते हैं कि किरण और मैं पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस फ्रैंचाइजी को वहां पहुंचाया जाए, जहां इसको होना चाहिए।’

अजीत अगरकर को मिल सकती है बड़ी भूमिका
अजीत अगरकर पिछले दो सालों से असिसटेंस कोच हैं। रिपोर्ट के अनुसार,अगले साल उन्हें कोई बड़ा रोल दिया जा सकता है। इसके अलावा प्रवीण आमरे को भी टीम मैनेजमेंट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

जान लें कि पिछले दिनों जानकारी सामने आ रही थी कि रिकी पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स के कोच के पद से हटाया जा सकता है। हालांकि,जिंदल के बयान से ये तो साफ है कि रिकी पोंटिंग अगले साल भी दिल्ली कैपिटल्स के कोच बने रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स नहीं जीत पाई है एक भी ट्रॉफी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स भी अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। साल 2020 में फाइनल खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने डीसी को हराकर सफलता हासिल की थी।

गावस्कर ने उठाए थे गांगुली और पोंटिंग पर सवाल
दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उनपर सवाल उठा रहे थे। लोगों का मानना था कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ी की मौजूदगी के बावजूद टीम का ये हाल होना चिंता का विषय है। वहीं, सुनील गावस्कर का भी मानना था कि रिकी पोंटिंग के होने के बावजूद टीम ने जैसा प्रदर्शन किया वो वाकई में चिंता का सबब है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल का भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। इसके अलावा वो कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकते थे। गावस्कर ने कहा था कि पोंटिंग और गांगुली जैसे धुरंधर कप्तान के अंदर भी टीम प्रोग्रेस नहीं कर सकी।

इसे भी पढ़े   एक महिला को कार की नंबर प्लेट ने जिताई लॉटरी,मिले 40 लाख रुपये

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *