डीसीएम और टेलर ट्रक के आमने सामने टक्कर में डीसीएम चालक की मौत
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के दवोपुर गांव के समीप हाइवे पर मंगलवार को दोपहर में डी सी यम और टेलर ट्रक के आमने सामने टक्कर में डी सी यम चालक की मौत हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचराव गांव निवासी डी सी यम चालक उमाशंकर तिवारी 50 वर्ष मंगलवार को डी सी यम पर कोल ड्रिंक लादकर गाजीपुर की तरफ जा रहा था वही गाजीपुर से वाराणसी जा रहे टेलर ट्रक में आमने सामने से टक्कर हो गयी जिससे डी सी यम का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया जिसमें चालक उमाशंकर फस गया आसपास के लोगो ने डी सी यम चालक को बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो गयी थी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में करके थाने में खड़ी करायी।