बच्चे के दाँत में दर्द होने पर इंजेक्शन लगाने से हुई मौत
वाराणसी | वाराणसी के कोनिया में एक झोलाछाप पर पांच साल के बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र यादव अपने पांच साल के बच्चे अंश को दांत में दर्द होने के कारण शनिवार देर शाम पंचायती कुआं (कोनिया) स्थित झोलाछाप रमेश चंद्र शर्मा के क्लिनिक पर ले गए थे। आरोप है कि रमेश ने बच्चे को दवा दी और इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन के बाद अंश की हालत बिगड़ गई।
इस पर रमेश ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।