“साठ के हेमंत” का लोकार्पण

“साठ के हेमंत” का लोकार्पण
ख़बर को शेयर करे

स्वामी रामदेव,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,कवि कुमार विश्वास ने सुनाए संस्मरण

वाराणसी(जनवार्ता)। डा उमेश प्रसाद सिंह के संपादन में प्रख्यात लेखक एवं मीडिया कर्मी हेमंत शर्मा के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक “60 के हेमंत” का लोकार्पण आज वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में योग गुरु रामदेव तथा केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।कवि कुमार विश्वास ने  काव्य पाठ से लोगों को झूमने और वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर के साक्षी हजारों काशीवासी और विशिष्ट लोग बने।प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,सपा महासचिव राम गोपाल यादव,प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र, दयालु मेयर अशोक तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि पत्रकार लेखक हेमंत शर्मा लेखन के क्षेत्र में एक बड़ी शख्सियत है।उन्होंने कई किताबें लिखी हैं तथा पत्रकारिता का दर्शकों का अनुभव है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह काशी के अक्खड़ पन को जीते हैं। मीडिया, कला जगत,राजनीति और विभिन्न भाव भूमि की प्रमुख विभूतियों से उनके औपचारिक और गहरी रिश्ते रहे हैं। यह कृति उनके ऐसे ही अपनों और आत्मियों के व्यक्त भावो का पठनीय संकलन है।प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर नामवर सिंह, हरिवंश जी, सांसद असदुद्दीन ओवैसी तथा सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने स्मरण लिखे है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   कच्चे मकान की दीवार ढही, पास में खेल रहे दो बच्चे मलबे में दबे, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *