दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस,आरसीबी करेगी पहले बल्लेबाजी
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। रॉवमैन पॉवेल की जगह मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया गया है।
आईपीएल 2023 का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें अंक तालिका में काफी नीचे हैं और दोनों इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। दिल्ली की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
लगातार दो मैच हार चुकी है आरसीबी की टीम
आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अगले दो मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ आठ विकेट से जीता था। वहीं, दूसरे मैच में उसे कोलकाता के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में लखनऊ ने रोमांचक मैच में आरसीबी को एक विकेट से हराया। अब यह टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
लगातार चार मैच हार चुकी है दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत के बिना यह टीम अपनी लय नहीं पकड़ पाई है। दिल्ली के बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है। कप्तान वॉर्नर और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक अच्छी पारी नहीं खेल पाया है। इसी वजह से यह टीम लगातार चार मैच हारी है। पहले मैच में दिल्ली को लखनऊ की टीम ने 50 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने उसे छह विकेट से मात दी। तीसरे मैच में दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। चौथे मैच में मुंबई ने उसे छह विकेट से हराया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, राइली रूसो/रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद/मुकेश कुमार।