SC में टली पालघर के साधुओं पर CBI जांच की मांग,वकील बोले,अभी नहीं मिला है निर्देश
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के मामले पर CBI को सौंपने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2 हफ्तों के लिए टाल दी है। महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें अभी राज्य सरकार से आगे का निर्देश नहीं मिला है।
2020 में हुई इस घटना की जांच CBI को देने का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन राज्य सरकार ने विरोध किया था। लेकिन अब नई शिंदे सरकार ने कहा है कि उसे आपत्ति नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि अगर ऐसा है तो राज्य सरकार इस बारे में आदेश पारित कर सकती है।