काशी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है

काशी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है

शारदीय नवरात्री में पांचवें दिन स्कंद माता के दर्शन-पूजन की मान्यता है। इन देवी का मंदिर भारत वर्ष में केवल वाराणसी में है। ऐसा मंदिर के मुख्य पुजारी का दावा है। भारत के अलावा नेपाल में है इन माता रानी का मंदिर। यह मंदिर कब बनाय यह बताने वाला कोई नहीं। पुजारी बताते हैं कि उनके दादा-परदादा भी यही कहते रहे कि उनके दादा-परदादा भी बस पूजन करते चले आ रहे हैं। इन देवी का उल्लेख कई धर्म ग्रंथों में मिलता है।

rajeshswari

यह मंदिर वाराणसी में जैतपुरा इलाके में स्थित है। धर्म नगरी काशी में इसी मंदिर को बागीश्वरी देवी मंदिर की मान्यता भी प्राप्त है। मंदिर के पुजारी गोपाल मिश्र बताते हैं कि स्कंद माता का मंदिर पूरे भारत वर्ष में यहीं वाराणसी में ही है। इसके अलावा स्कंद माता का मंदिर नेपाल में ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि भगवान शंकर के प्रथम पुत्र कार्तिकेय की माता यानी भगवती पार्वती के इस स्वरूप को ही स्कंद माता के रूप में मान्यता प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि जिन्हें संतान सुख नहीं होता वह इन माता का दर्शऩ-पूजन करें तो उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इसके अलावा बच्चों और युवाओं की शिक्षा में आने वाली बाधा को भी माता रानी दूर करती हैं।

इस मंदिर के प्रथम तल पर स्कंद माता का विग्रह है तो नीचे गुफा में बागीश्वरी माता का विग्रह है। इसके अलवा सिद्धि विनायक का भी मंदिर इस परिसर में है।

बता दें कि इस मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत तीन दिनों तक पूजन-अर्चन होता है। इसकी तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़े   ममता को एक और झटका;कानून मंत्री मोलॉय घटक के घर CBI का छापा

 स्कंद माता का ध्यान इस मंत्र से किया जा सकता है…

सिंहासन गता नित्यं पद्यान्वित कर द्वया।

शुभ दास्तु महादेवी स्कंदमाता यशस्विनी।।

भगवती की शक्ति से उत्पन्न हुए सनत कुमार का नाम स्कंद है। स्कंद माता होने के कारण भगवती के इस रूप को स्कंदमाता कहा गया है। जो साधक भगवती स्कंद माता की साधना करता है, उसे दैहिक, दैविक, भौतिक कष्ट नहीं होता।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *