ताजमहल जाने पर अड़े परमहंसाचार्य,कहा करना है शुद्धिकरण

ताजमहल जाने पर अड़े परमहंसाचार्य,कहा करना है शुद्धिकरण

आगरा। भगवा कपड़ों और धर्म दंड की वजह से पिछले दिनों ताजमहल में प्रवेश से रोके गए जगदगुरु परमहंसाचार्य जी एक बार फिर आगरा पहुंच गए हैं। वह ताजमहल में जाकर इसके शुद्धिकरण की बात कह रहे हैं। हालांकि,ताजमहल से कुछ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया है। इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए परमहंसाचार्य ने कहा कि यदि उन्होंने टोपी पहनी होती तो जाने दिया गया होता,लेकिन भगवा कपड़ों की वजह से रोका गया है।

rajeshswari

परमहंसाचार्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘भगवा का अपमान किया जा रहा है। यदि यह मुझे सम्मान सहित नहीं ले जाते हैं तो मैं यहीं बैठा रहूंगा। प्राण त्याग दूंगा लेकिन शिवालय तेजोमहल में जाए बिना नहीं लौटूंगा।”उन्होंने रास्ते में रोके जाने पर उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि सेना पुलिस और भगवा हमेशा देश के हित में रहा है।

ईद के मौके पर माहौल खराब करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि पूरा देश आज ईद नहीं मना रहा है। सनातनी तो परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया मना रहे हैं। ताजमहल जाने के उद्देश्य पर उन्होंने कहा, मैं ताजमहल कभी गया नहीं हूं, मैं आज वहां शुद्धिकरण करने जा रहा था, जिसे मुगल और आक्रांताओं की ओर से जो अतिक्रमण किया गया है, वहां जाकर मैं भगवान से प्रार्थना करता और मंत्रोच्चार से शुद्धिकरण करता।”

इसे भी पढ़े   पहले 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और फिर बिहार में धांय-धांय-धांय! प्यार,मोक्ष और कत्ल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *