सकट चौथ माता की आरती, ओम जय श्री चौथ मैया…

सकट चौथ माता की आरती, ओम जय श्री चौथ मैया…

नई दिल्ली। सकट चौथ के दिन माताएं गणेशजी की पूजा करती हैं और आरती करती हैं। इसके बाद सकट चौथ माता की आरती की जाती है। सकट चौथ के व्रत में सकट माता की आरती करने का विशेष महत्‍व होता है और इसके बाद की आपकी पूजा पूर्ण मानी जाती है। आइए जानते हैं सकट चौथ माता की आरती।

rajeshswari

सकट चौथ माता की आरती
ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया। सच्चे मन से सुमिरे, सब दुःख दूर भया।। ओम जय श्री चौथ मैया
ऊंचे पर्वत मंदिर, शोभा अति भारी । देखत रूप मनोहर, असुरन भयकारी।। ओम जय श्री चौथ मैया

महासिंगार सुहावन, ऊपर छत्र फिरे। सिंह की सवारी सोहे, कर में खड्ग धरे।। ओम जय श्री चौथ मैया
बाजत नौबत द्वारे, अरु मृदंग डैरु। चौसठ जोगन नाचत, नृत्य करे भैरू।।ओम जय श्री चौथ मैया

बड़े बड़े बलशाली, तेरा ध्यान धरे । ऋषि मुनि नर देवा, चरणो आन पड़े।। ओम जय श्री चौथ मैया
चौथ माता की आरती, जो कोई सुहगन गावे। बढ़त सुहाग की लाली, सुख सम्पति पावे।।ओम जय श्री चौथ मैया।

इसे भी पढ़े   कार्रवाई तेज;NIA ने दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम किया घोषित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *