56 विनायक समेत अन्य गणेश मंदिरों पर रही भक्तों की भीड़

56 विनायक समेत अन्य गणेश मंदिरों पर रही भक्तों की भीड़

वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में 56 विनायक सहित अन्य गणेश मंदिरों पर दर्शन-पूजन के लिए शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। जहाँ भक्तों ने गणेश महाराज को बेसन लड्डू,तिल लड्डू,दूर्वा,फल-फूल समेत अनेक व्यंजनों से भोग लगाया।

इस दौरान सोनारपुरा केदार घाट मार्ग पर स्थित चिंतामणि गणेश मन्दिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री ने बताया कि काशी खण्डोक्त व केदार खण्डोक्त प्राचीन प्रथम पूज्य चिन्तामणि गणेश महाराज का माघ कृष्ण पक्ष संकष्ठी चतुर्थी गणेश उत्पत्ति व प्राकट्योत्सव पर अल सुबह पंचामृत व नारियल के जल से स्नान, सिन्दूर लेपन के उपरान्त फूल माला , दूर्वा से श्रृंगार व लावा, दूर्वा से सहस्त्र अर्चन किया गया। जिसके बाद से ही गणेश भक्तों ने दर्शन पूजन किया। इस बीच भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया।

उन्होंने श्लोक के माध्यम से बताया कि मनसा चिन्तित कार्यम् साधितम मनिवतत्वया । नामना चिन्तामणि इति चिन्तितार्थ फलप्रदा । ।आज के दिन जो भी चिन्तामणि गणेश महाराज का निराजल, दूर्वा, लावा एवं तिल के लड्डू से पूजन के उपरान्त चन्द्रमा का दर्शन करता है तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

इस अवसर पर मन्दिर में सोनू ओझा ने भी भक्तों को दर्शन पूजन एवं प्रसाद देने में भरपूर सहयोग किया।

इसे भी पढ़े   लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में NIA की रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *