धर्मेंद्र सिंह निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित

धर्मेंद्र सिंह निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ/वाराणसी(जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वाराणसी के धर्मेंद्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचन से वाराणसी चंदौली जिले में हर्ष व्याप्त है।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में नाम-वापसी हेतु निर्धारित तिथि 14 मार्च को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत बृजभूषण दुबे रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव विधान सभा द्वारा सभी 13 (तेरह) प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई है।निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ० महेन्द्र कुमार सिंह, विजय बहादुर,अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, राम तीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, आशीष पटेल, योगेश चौधरी, विच्छे लाल राम, बलराम यादव, शाह आलम एवं  किरणपाल कश्यप हैं।निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी , दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई बड़े मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

धर्मेंद्र सिंह को बधाई देने वालों का तांता

वाराणसी(जनवार्ता)भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी निर्वाचित होने पर धर्मेंद्र सिंह को बधाई देने वालों का पता लग गया है। चंदौली के बगही गांव के मूल निवासी धर्मेंद्र सिंह वाराणसी में पत्रकारपुरम कॉलोनी में रहते हैं। मिंट हाउस पर उनका कार्यालय है। घर और कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।भाजपा के मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री अनिल राजभर,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु,महापौर अशोक तिवारी,भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह, सुशील सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, नील रतन पटेल नीलू, भाजपा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अशोक राय आदि ने बधाई दी है।

इसे भी पढ़े   BHU में बिना लाइसेंस बनाई व बेची जा रहीं आयुर्वेदिक दवाएं, शासन तक पहुंचा मामला मगर कार्रवाई नहीं

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *