दिव्यांगजनों को डीएम ने ट्राईसाइकिल-हीयरिंग मशीन का किया वितरण –दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना की दी जानकारीः

दिव्यांगजनों को डीएम ने ट्राईसाइकिल-हीयरिंग मशीन का किया वितरण –दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना की दी जानकारीः
ख़बर को शेयर करे

    
 

सोनभद्र। जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने  कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व दिव्यांग दिव पर शनिवार को दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हीयरिंग मशीन, छड़ी आदि उपकरणों का वितरण किया।  कहा कि  दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की तफ से कई जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं जिसमें दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत शादी विवाह विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो तो ऐसे दम्पति में से पति दिव्यांग होेने पर रूपये 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने पर रूपये 20 हजार एवं पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हो तो रूपये 35 हजार धन राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। 

 दुकान निर्माण/संचालन योजना की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि  दिव्यांग उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार  तक की धनराशि दी जाती है जिसमें  2500 सौ अनुदान औ 7500 सौ ऋण के रूप में होता है। इस पर 4 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज के दर निर्धारित है। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर राजेश कुमार खैरवार प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह,  राम अधार आशुलिपिक जिलाधिकारी, एसके गांगुली,  मो. तलहा,  विनय कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत, चालक ट्रक छोड़कर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *