डीएम वाराणसी ने की अपील, अतिसंवेदनशील बूथ की दें जानकारी, की जा सके बड़ी कार्यवाही
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में शान्तिपूर्ण निर्वचन सम्पन्न कराये जाने हेतु संवेदनशील मतदान स्थलों के चिन्हीकरण की कार्यवाही करायी जा रही है।
इसी क्रम में उन्होंने अनुरोध किया कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता, व्यक्गित रंजिश, साम्प्रदायिक तनाव, आपराधिक पृष्ठभूमि (प्रत्याशियों की), बाहुबल का प्रभाव, जातीय, भूमि रास्ता संबन्धी तनाव, विवाद, गत चुनाव में हिंसात्मक घटनायें आदि अन्य कारणों से यदि कोई मतदान स्थल आपके सज्ञान में अतिसंवेदनशील (Worry list) हो तो उसकी सूची पूर्ण विवरण सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में दिनांक 05 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके।