यह मामला काफी संदिग्ध
वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर थाना अंतर्गत धरमौना रिंगरोड के पास बलिया निवासी डॉ. अरुण कुमार सिंह के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। जिसमें वह बाल बाल बच गए। पीड़ित के अनुसार बीते मंगलवार को संजीव नामक व्यक्ति और उसके छः अज्ञात साथी मेरे हॉस्पिटल चोलापुर में स्थित धरमौना में न्यू आदित्य के नाम से चलता है।
वहां आये और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उसके बाद उसी शाम को संजीव और उसका भाई सूरज अपने छः साथियों के साथ मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद मैंने चोलापुर में दो नामजद एवं छः अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था बावजूद इसके हमलावर पीछा नही छोड़ा। जहाँ सोमवार की रात मैं भोजूबीर से मरीज देखने के लिए अपने हॉस्पिटल धरमौना जा रहा था। उसी दौरान रिंगरोड पर एक सीएनजी पेट्रोल पंप के समीप पेशाब करके गाड़ी में बैठने लगा। तभी वहाँ मोटरसाइकिल सवारों ने मुझे जान से मारने के लिए गोली चलाई गई। जिसमे मुझे सिर में चोट आई और मैं बाल बाल बच गया। जहाँ पीड़ित ने एक बार फिर से शिवपुर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। जबकि यह पूरा मामला काफी संदिग्ध नजर आ रहा है। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।