आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल, स्टाइपेंड नहीं मिलने से नाराज
वाराणसी | वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर (एमडी/एमएस के छात्र) सोमवार सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का देखभाल भी प्रभावित हो रहा है।
वाराणसी के सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल में दिसंबर से फरवरी महीने का स्टाइपेंड न मिलने से नाराज डॉक्टर सोमवार को ओपीडी हॉल में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि चार महीने का स्टाइपेंड नहीं मिला है। इस कारण उन्हें जीवनयापन करने में परेशानी हो रही है। अब तक कई बार प्राचार्य से बातचीत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में हमें हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा।
सोमवार को विभिन्न विभागों की ओपीडी में पहुंचे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.नीलम गुप्ता ने बताया कि शासन से बजट न मिलने की वजह से ही स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी धरने पर बैठे डॉक्टरों को दी जा चुकी है।