प्रेग्नेंसी में नारियल पानी पीने से गोरा होगा बच्चे का रंग,डॉक्टर ने कहा-‘एकदम झूठा है’

प्रेग्नेंसी में नारियल पानी पीने से गोरा होगा बच्चे का रंग,डॉक्टर ने कहा-‘एकदम झूठा है’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हर प्रेग्‍नेंट महिला चाहती है कि उनका बच्‍चा गोरा पैदा हो। खासतौर से जिन कपल्‍स का रंग सांवला होता है, वे यही सोचते हैं कि बच्‍चे का रंग उन पर ना जाए और बच्‍चा गोरा हो। इसलिए कई महिलाएं प्रेग्‍नेंसी में कई ऐसी चीजों का सेवन करने लगती हैं,जिनके बारे में कहा जाता है कि इसका सेवन करने से बच्‍चा गोरा चिट्टा होगा। यूट्यूब पर ‘हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी’ नाम के चैनल पर प्रकाशित वीडियो में एक ऐसा ही दावा किया जा रहा है। आइए जानते कि क्‍या है इसकी पूरी सच्‍चाई।

दावा क्या है?
यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो में गर्भस्‍थ शिशु का रंग गोरा करने के लिए गर्भवती को नारियल खाने की सलाह दी गई है। यूजर के अनुसार, गर्भावस्‍था के शुरुआती तीन से चार महीने तक नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। इससे बच्‍चा हेल्‍दी होने के साथ गोरा भी पैदा होता है।

दावे का सच
नारियल पानी पीने से बच्‍चे के गोरा होने के दावे की पड़ताल के लिए हमने हावड़ा और चूनावटी के नारायणा हॉस्पिटल के ऑब्‍स्‍ट्रेटिक्‍स एंड गायनाकोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रजनी बगई से बात की। जवाब में उन्होंने इस दावे को बेबुनियाद बताया और इसका सच बताया।

डॉक्‍टर ने क्‍या कहा?
डॉक्टर के अनुसार, एक बच्‍चे की त्‍वचा का रंग माता-पिता के जीन पर निर्भर करता है। बच्‍चे के गोरे रंग का नारियल पानी से कोई संबंध नहीं है। चिकित्‍सा साहित्‍य में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जो इस बात की पुष्टि करता हो कि पोषक तत्‍व भ्रूण की त्‍वचा के रंग को प्रभावित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े   'आतंकवाद का सच्चा हितैषी दिल्ली से आया…', CM योगी का बड़ा हमला; केजरीवाल ने दिया जवाब

डाक्‍टर की सलाह?
हेल्दी डाइट बच्चे की सेहत के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन किसी भी फूड का बच्‍चे के रंग से कोई लेना-देना नहीं है। डॉक्टर के अनुसार, नारियल पानी कैल्शियम और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है और सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि, प्रेग्नेंसी में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। क्योकि इसमें मौजूद पोटेशियम और चीनी की मात्रा डायबिटीज और हाई ब्‍लड प्रेशर वाली महिलाओं के सामने समस्‍या पैदा कर सकती है।

निष्‍कर्ष क्या है?
‘सजग टीम’ की ओर से किए गए फैक्‍ट चैक में सामने आया कि यूटयूब पर वायरल हुए वीडियो जिसमें नारियल पानी पीने से गोरा बच्‍चा पैदा होने की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है। इसमें कोई भी सच्‍चाई नहीं है। नारियल पानी गर्भावस्‍था में कई तरह से फायदेमंद होता है, लेकिन गर्भस्‍थ शिशु के रंग से इसका कोई लेना देना नहीं है। यूजर्स को ऐसी पोस्‍ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। सही जानकारी के लिए लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहना जरूरी है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *