नशे में धुत युवती ने नेशनल हाईवे पर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों से भी की हाथापाई
बठिंडा । सोमवार देर रात को बठिंडा- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Bathinda – Chandigarh National Highway) पर थाना कैंट के क्षेत्र में एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया जिसका वीडियो मंगलवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियाे वायरल होने के बाद पुुलिस ने हंगामा करने वाले युवती व उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
नशे में धुत होकर हाईवे पर किया हंगामा
वायरल वीडियो के अनुसार शराब के नशे में धुत एक युवती सड़क पर गाड़ी खड़ी कर हंगामा करने लगी। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जब उनकी इस हरकत का विरोध किया, तो उक्त युवती उनके साथ गाली गलौच करने लगी। इसके बाद ट्रक चालकों ने गुस्से में आकर सड़क के बीच अपने ट्रक खड़े कर दिए और हंगामा कर रहे युवती व उसके साथी की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
सड़क पर जमाव लगने के बाद जब थाना कैंट के ड्यूटी अधिकारी मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रही युवती को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस अधिकारी से भी गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब पुलिस अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से उसके हंगामा करने की वीडियो बनानी शुरू की, तो युवती ने पुलिस अधिकारी का मोबाइल फोन छीने की कोशिश की और उनके साथ भी दुर्व्यवाहर किया।
युवती और उसके साथी की तलाश कर रही पुलिस
इसके बाद युवती को उसका साथी उसे गाड़ी में बिठाकर चला गया। इस मामले में एसपी डी अजय गांधी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं हंगामा करने वाली युवती व उसके साथी की पहचान कर उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।