ताजमहल के पास बेसमेंट खुदवाने से मकानों में आई दरार:बिना अनुमति के सपा पार्षद ने खुदवाया बेसमेंट

ताजमहल के पास बेसमेंट खुदवाने से मकानों में आई दरार:बिना अनुमति के सपा पार्षद ने खुदवाया बेसमेंट
ख़बर को शेयर करे

आगरा। आगरा में बेसमेंट के लिए खोदाई कराने से 12 से ज्यादा मकानों में दरारें आ गईं। ऐसे में मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इन मकानों में रहने वाले करीब 300 लोग दहशत में हैं। शिकायत के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।

दरअसल, ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में निर्माण कार्य कराने या मरम्मत के लिए पुरातत्व विभाग समेत कई विभागों से अनुमति लेनी होती है, लेकिन सपा पार्षद बिना अनुमति के निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से ताजमहल की दूरी 500 मीटर से भी कम है। आरोप है कि वार्ड 98 के सपा पार्षद सुनील राठौर अवैध निर्माण करवा रहे हैं।

उन्होंने अपने प्लाट के निर्माण को तुड़वाकर वहां बेसमेंट खुदवा दिया है। इसके चलते आसपास के मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले हफ्ते नगर निगम ने तांगा स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय बनाया था। अनुमति न होने पर पुरातत्व विभाग की शिकायत की। इस पर शौचालय को बुलडोजर से ढहा दिया गया था।

12 घरों में आई दरारें
स्थानीय निवासी कफील ने बताया कि यह जगह ताजगंज गढ़ैया के नाम से जानी जाती है। पार्षद ने पहले अपने निर्माण के लिए नाला चोक कर दिया। उससे घरों में सीलन आ गयी और फिर बेसमेंट खुदवाया और मकानों में दरारें पड़ गईं। ज्यादातर मकान पुरखों के जमाने से किराये पर हैं। सभी गरीब रोज कमाने वाले लोग हैं। अब डर के कारण घरों में सोने से डर लग रहा है और बाहर सोना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कफील ने बताया की पार्षद की दबंगई के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इसे भी पढ़े   लखनऊ की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग,लपटें देख आसपास के मकान खाली..

पार्षद बोले- सब ऐसे ही करते हैं
मामले में पार्षद सुनील राठौर से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि पूरे ताजगंज में ऐसे ही बिना अनुमति निर्माण होते हैं। कभी कोई अनुमति नहीं ली जाती है। एसडीएम के अनुसार,शिकायत मिलने पर काम रुकवाया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *