एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी,कार ने दो लोगों को कुचला,एक की हुई मौत

एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी,कार ने दो लोगों को कुचला,एक की हुई मौत

नई दिल्ली। मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर उर्फ उर्मिला कोठारी का 27 दिसंबर की शाम घातक एक्सीडेंट हो गया। इसमें जहां एक्ट्रेस को चोट आई, वहीं एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला कानिटकर काम से वापस आ रही थीं और वह कार में थीं, जिसे ड्राइवर चला रहा था।

rajeshswari

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक ही कंट्रोल खो दिया और कार से पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा

1की मौत,मरते-मरते बचीं उर्मिला
‘टाइम्स नाऊ’ के मुताबिक, समता नगर पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कार के अंदर रखे एयरबैग की वजह से उर्मिला कानिटकर मरते-मरते बचीं। हालांकि, एक बड़े हादसे के कारण उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

तेज रफ्तार में थी कार,पुलिस ने बताया
पुलिस ने यह भी बताया कि कार पूरी रफ्तार में थी और पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो मेट्रो कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस घटना ने वाकई सभी को सदमे में डाल दिया है।

उर्मिला कानिटकर का करियर और..
उर्मिला कानिटकर की बात करें तो उन्होंने ‘दुनियादारी’ और ‘शुभमंगल सावधान’ जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक्टर महेश कोठारी के बेटे आदिनाथ कोठारी से शादी की।

उर्मिला की हालत कैसी
पति आदिनाथ ने बताया कि उर्मिला अभी हॉस्पिटल में हैं और रिकवर हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी को नहीं पता कि यह एक्सीडेंट कैसे हुआ। उर्मिला कार में सोई हुई थीं। एयरबैग खुल गए और उनकी जान बच गई।’

इसे भी पढ़े   5 हजार के बदले करोड़ो के सोने की तस्करी:मजदूर बाल्टी में छिपाकर और औरतें चूड़ियों में ला रहीं सोना
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *