अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचीं कियारा:सिद्धार्थ के साथ शाही शादी के लिए सजा सूर्यगढ़

अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचीं कियारा:सिद्धार्थ के साथ शाही शादी के लिए सजा सूर्यगढ़

जयपुर। सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। कियारा,मुकेश अंबानी के चार्टर्ड​ प्लेन से आईं। उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम भी है।

rajeshswari

जैसलमेर में कियारा की शादी से लेकर उनके यहां आने तक सब कुछ सीक्रेट रखा गया था। अब कियारा के यहां पहुंचने से पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड का यह कपल रेगिस्तान में सात फेरों के साथ अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शाम तक आ सकते हैं।

एयरपोर्ट पर कियारा को देखने का क्रेज
व्हाइट आउटफिट में जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई कियारा को देखने का काफी क्रेज नजर आया। सिद्धार्थ-कियारा की शाही शादी के फंक्शन रविवार से शुरू होंगे। दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के कुछ लोग भी आज दोनों के साथ ही आ रहे हैं। बाकी मेहमान और रिश्तेदार रविवार को पहुंचेंगे।

जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर पुख्ता सिक्योरिटी रखी गई है। होटल में एंट्री के लिए ड्राइवरों का स्पेशल कार्ड और बैंड बनाया गया है।

कंगना ने लिखा- कितना प्यारा है ये कपल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है, ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है।’

इसे भी पढ़े   “मनु शर्मा की जयंती पर ‘अग्निरथ का सारथी’- एक युगदृष्टा को नमन”

बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन पहुंची
वीना नागदा शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचीं। उन्हें बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन कहा जाता है। वे माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ को भी मेहंदी लगा चुकी हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में भी वे मेहंदी लगाने गई थीं। आकाश की वाइफ श्लोका के साथ ही नीता अंबानी, ईशा अंबानी और टीना अंबानी के हाथों में मेहंदी वीना की ही लगाई हुई थी। इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस फैमिली और विदेशों तक उनके क्लाइंट्स हैं। वीना का मुबंई में एक इंस्टीट्यूट भी है।

बॉलीवुड के ‘लव बर्डस’ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हैं। कियारा-सिद्धार्थ मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में सात फेरे लेने के लिए 4 फरवरी को आएंगे। परिवार के लोग 5 फरवरी को जैसलमेर पहुंच जाएंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही करीब 150 वीवीआईपी शामिल होंगे।

कियारा-सिद्धार्थ जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को फेरे लेंगे। होटल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है। शादी का पूरा काम मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को सौंपा गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *