प्रभास ने वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों के लिए दान किए 2 करोड़ रुपये,फैंस बोले…

प्रभास ने वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों के लिए दान किए 2 करोड़ रुपये,फैंस बोले…

केरल। केरल में भारी बारिश के बाद वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में पीड़ितों की मदद के लिए अब एक्टर प्रभास आगे आए हैं। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है। प्रभास के इस जेस्चर पर फैंस फिदा हो गए हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टर की वाहवाही कर रहे हैं। अभी तक साउथ के जितने भी स्टार्स ने इस आपदा से राहत के लिए डोनेशन दिया, उनमें सबसे ज्यादा रकम प्रभास ने दी है।

rajeshswari

मालूम हो कि 29 जुलाई की रात आई भारी बारिश के कारण पूरे केरल में बुरा हाल मच गया। वायनाड में कई गांव तबाह हो गए। जहां मरने वालों की संख्या 400 से अधिक हो गई है,वहीं 206 से भी ज्यादा लोग लापता हैं। वायनाड में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और पीड़ितों की मदद के लिए काम किया जा रहा है।

किसने कितना दिया डोनेशन?
प्रभास से पहले जिन साउथ स्टार्स ने दान दिया है, उनमें राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी, सूर्या, ज्योतिका, कार्थी, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और चियान विक्रम का नाम शामिल है। जहां सूर्या, कार्थी और ज्योतिका ने मिलकर 50 लाख रुपये का दान दिया, वहीं रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये, चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये और रामचरण-चिरंजीवी ने एक करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं अल्लू अर्जुन ने पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये दान किए।

फैंस ने की प्रभास की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस प्रभास की नेकदिली की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘किसी खास वजह से ही प्रभास सभी के दिलों के राजा हैं।’ एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘प्रभास पहले अपने लोगों की हेल्प के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।’ प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो प्रभास हाल ही फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए थे। वह अब दो फिल्मों ‘कनप्पा’ और ‘राजा साहब’ में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े   युवती के भाई का दोस्त ही निकला उसका का बलात्कारी, गिरफ्तार गया जेल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *