वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का हुआ ऐलान,दुश्मनों का सामना करेंगी सुष्मिता सेन

वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का हुआ ऐलान,दुश्मनों का सामना करेंगी सुष्मिता सेन

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज आर्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मेकर्स की तरफ से हाल ही में आर्या वेब सीरीज के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में फैन्स आर्या 3 की घोषणा के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आर्या सरीन के किरदार में एक बार फिर से सुष्मिता सेन अपना जलवा बिखरते हुईं नजर आएंगी।

जल्द रिलीज होगा आर्या सीजन 3
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में सुष्मिता सेन की बहुचर्चित वेब सीरीज आर्या का काफी बोलबाला रहा है. साल 2020 से शुरू हुआ आर्या वेब सीरीज का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि दर्शकों को आर्या वेब सीरीज काफी रास आती है।. जिसके तहत अब इस सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी ने आर्या के सीजन 3 की जिम्मेदारी उठायी है,जिसके आधर पर जल्द ही सुष्मिता सेन की आर्या 3 रिलीज की जाएगी।. मालूम हो कि आर्या 3 की घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की गई है।

सुष्मिता सेन दिया ऐसा रिक्शन
दरअसल सुष्मिता सेन के लिए आर्या वेब सीरीज किसी वरदान से कम नहीं हैं। क्योंकि फिल्मों से दूर सुष्मिता सेन को इसी वेब सीरीज से वापसी से का रास्ता मिला था। ऐसे में आर्या 3 को लेकर सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर हॉटस्टार की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि शेरनी नए सफर के लिए तैयार है। साल 2020 में आर्या के पहले सीजन में सुष्मिता सेन ने कमाल की एक्टिंग की थी। उसके बाद पूरी तरह सुष्मिता सेन इस सीरीज के दूसरे सीजन में डॉमिनेट किया था। ऐसे में आर्या 3 में सुष्मिता सेन का आर्या सरीन का किरदान वाकई दिलचस्प रहेगा,जोकि एक विधवा महिला के आधार पर अपने बच्चों के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी।

इसे भी पढ़े   जाली नोट के साथ दो जालसाज गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *