बाइक-ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट
वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत शनिवार की दोपहर लहरतारा,बौलिया त्रिमुहानी के समीप बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे जिसके बाद जी टी रोड पर भगदड़ की स्थिति हो गई थी। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने स्थिति के नियंत्रण की कोशिश की साथ ही सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे मडुवाडीह थाने के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय से लोगों ने बताया कि यह जगह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है जिसके कारण यहां आए दिन मारपीट होती रहती है।जानकारी के मुताबिक वसुंधरा कॉलोनी, लहरतारा निवासी धीरज शर्मा नामक युवक सिंधोरिया कॉलोनी शिवदासपुर स्थित अपने चाचा बबलू पंडित के निवास स्थल से वापस जी टी रोड के रास्ते लहरतारा की तरफ जा रहा था तभी बौलिया त्रिमुहानी पर एक ऑटो से उसकी टक्कर हो गई।कहासुनी के बाद ऑटो चालक के परिचितों ने धीरज की पिटाई कर दी। इसके बाद धीरज के पक्ष से भी जुटे लोगों ने जमकर हंगामा किया।धीरज ने बताया कि जहां मारपीट हो रही थी उसी के सामने स्थित एक दुकान पर खड़े हमलावर युवकों ने उसकी मोबाइल छीन लिया।