वाराणसी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट-फायरिंग,एक घायल,जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट-फायरिंग,एक घायल,जांच में जुटी पुलिस
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो छात्र गुटों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। तीन बाइक पर सवार होकर आए 9 हमलावरों ने युवक को जमकर पीटा,रॉड मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। जब भीड़ जुटने लगी तो फायरिंग कर दहशत भी फैलाई, इसके बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बरामद किया कारतूस का खोखा
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि घटना प्रतिशोध के तहत अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी इन गुटों में मारपीट हुई थी।

हमलावरों का विवरण
घटना के दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर 9 लोग आए। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे और उनके हाथों में हॉकी स्टिक, रॉड और स्टंप थे। उन्होंने पहले पीड़ितों को रॉड और हॉकी स्टिक से पीटा और बाद में पिस्टल से गोली चलाई।

एडीसीपी वरुणा सरवनन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पीड़ित की ओर से एक व्यक्ति की पहचान की गई है, जिससे घटना का सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस घटना के पीछे की वजह और अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   नंदकुमार साय ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले- अटलजी की पार्टी आज उस रूप में नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *