वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को AIIMS से मिली छुट्टी, बुखार की शिकायत के बाद हुई थीं भर्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को AIIMS से मिली छुट्टी, बुखार की शिकायत के बाद हुई थीं भर्ती
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीतारमण को बुखार आने के कारण सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद बताया गया था कि वह रूटीन चैकअप के लिए एम्स में भर्ती हुई है। इस दौरान निर्मला सीतारमण के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बुलेटिन जारी किए  जा रहे थे। अब चार दिन बाद उनकी एम्स से छुट्टी कर दी गई है। 63 वर्षीय निर्मला सीतारमण को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। 

एक फरवरी को करेंगी बजट पेश 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण यह आखिरी फुल बजट होगा जो सीतारमण पेश करेंगी। 

भर्ती होने से पहले चेन्नई गई थी सीतारमण

63 वर्षीय वित्त मंत्री एम्स में भर्ती होने से पहले चेन्नई के दौरे पर गई थी। उन्होंने चेन्नई में एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक खास समारोह में शिरकत की थी। इसके बाद रविवार को सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर दिल्ली वापस आई। सीतारमण ने समाधि स्थल पहुंचकर वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   वायरल वीडियो पर पड़ी वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण की नजर,बैंक मैनेजर को लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *