तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़ी परेशानी, इस हफ्ते सर्द हवाओं से बढ़ेगी कंपकंपी

तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़ी परेशानी, इस हफ्ते सर्द हवाओं से बढ़ेगी कंपकंपी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में दिन में तेज धूप होने से लोगों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम को गलन बढ़ जा रही है। देर रात कोहरा भी छाने लगा है। पिछले दो-तीन दिनों से कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। सोमवार अलसुबह हवा में नमी अधिक होने से गलन अधिक महसूस हो रही थी। शहरी इलाकों में तो थोड़ा कम लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे के बाद मौसम साफ हुआ। इस हफ्ते घने कोहरे और सर्द हवाओं से पारा गिरने का अनुमान है। जिससे कंपकंपी बढ़ेगी।

अन्य दिनों की तुलना में धूप रविवार को दिन में अधिक रही। हालांकि शाम को पछुआ हवाएं चलने से ठंड कुछ ज्यादा लग रही थी। इससे बचने के लिए शहर में भेलूपुर, लहुराबीर, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने कुछ लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर बैठे रहे। इधर तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।

रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से ही ठंड बढ़ी है। जिस तरह का मौसम चल रहा है, उससे आने वाले दिनों में कोहरा अधिक पड़ने के आसार हैं। 

फिर येलो जोन में पहुंचा बनारस

काशी की हवा पिछले दो दिनों से खराब चल रही है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स येलो जोन में है, जो दमा, अस्थमा, फेफड़े और हृदय रोगियों के लिए ठीक नहीं है। हवा में प्रदूषित तत्वों की मात्रा बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 111 पहुंच गया है। रविवार को भेलूपुर, मलदहिया का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा। 

इसे भी पढ़े   मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी होती हैं बेहद प्रसन्न,घर की वो दिशा?


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *