दशाश्वमेध घाट पर सोलह दिनों बाद शुरु हुई गंगा आरती

दशाश्वमेध घाट पर सोलह दिनों बाद शुरु हुई गंगा आरती
ख़बर को शेयर करे

भीड़ को देखते आरती स्थगित एवं सांकेतिक जारी रही

वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में महाकुंभ से पलट प्रवाह से उमड़ती भीड़ को देखते हुए 15 दिनों तक सांकेतिक गंगा आरती को गंगोत्री सेवा समिति ने कराया।

जहाँ गुरुवार एक बार फिर से 16 दिनों बाद घाट पर भव्यता के साथ गंगा आरती शुरु हुई। जिसमें श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए यह एक सुखद समाचार है कि अब वे पुनः गंगा आरती का दर्शन कर सकेंगे। आरती के दौरान घाट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी और हर-हर गंगे और हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष पं.किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गंगा आरती को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था, लेकिन अब यह पुनः नियमित रूप से संपन्न किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यरूप से पं.दिनेश शंकर दुबे, पं. संदीप कुमार दुबे, संकटा प्रसाद, आचार्य सीताराम पाठक, पुरोहित रवि शंकर, श्याम सुंदर सिसवाल सहित अन्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य और श्रद्धालु शामिल रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   डर से सहमे मोहल्लावाली,चंद कदमो पर पुलिस चौकी…………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *